मनुस्मृति क्या है?
धर्म के 10 लक्षण माने गए हैं तथा उनसे सम्बद्ध धर्म तत्वों की विवेचना जिन ग्रंथों में की गई है उन्हें धर्मशास्त्र के नाम से जाना जाता है। धर्म शास्त्रों को स्मृति ग्रंथ कहा जाता है। स्मृति ग्रन्थों के नाम पुरातन ऋषि परम्परा के आधार पर निश्चित हुए हैं। स्मृति ग्रन्थों का रचनाकाल दो सौ वर्ष ईसा पूर्व से लेकर कम से कम चौथी शताब्दी तक माना जाता है। धर्मशास्त्र में धर्म के विविध लक्षणों …