शिव को महाकाल क्यों कहा जाता है?
भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्थान तीसरा है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में क्षिप्रा नदी के तट पर पवित्र उज्जैन नगर में स्थित है। उज्जैन का पुराणों और प्राचीन अन्य ग्रन्थों में ‘उज्जयिनी’ तथा ‘अवन्तिकापुरी’ के नाम से उल्लेख किया गया है। अवन्तिकापुरी की गणना सात मोक्षदायिनी पुरियों में की गई है – अयोध्या मथुरा माया काशी कांची ह्यवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायिकाः।। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत का एकमात्र …